भारत

लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ही लोकतंत्र पर छाए खतरे से निपटना होगा: जयराम रमेश

नई दिल्ली: Congress महासचिव (General Secretary) जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का दृढ विश्वास है कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया (Democratic Process) को ही लोकतंत्र पर छाए खतरे से निपटना होगा।

कांग्रेस नेता का यह बयान केन्द्रीय मंत्रियों (Union Ministers) के उन बयानों के बाद आया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोकतंत्र (Congress Democracy) को खतरा बताकर देश में बाहरी ताकतों के हस्ताक्षेप चाह रही है।

लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खुद निपटना

कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) ने कहा कि कांग्रेस का दृढ़ता से विश्वास है कि मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा देश की संस्थाओं पर हमले एवं प्रतिशोध, धमकी, डर और उत्पीड़न की उनकी राजनीति से लोकतंत्र के सामने पैदा हुए खतरों से भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खुद ही निपटना होगा।

कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां निडरता से मुकाबला करेंगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जर्मनी के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) और रिचर्ड वॉकर का भारत में लोकतंत्र के साथ हो रहे कथित समझौते का संज्ञान लेने के लिए उनका धन्यवाद दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker