झारखंड

देवघर में एक घर से 420 बोतल शराब बरामद

देवघर जिले की टाउन थाना (Town Police Station) पुलिस ने Hotel Imperial Heights के पीछे एक घर में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के 420 बोतल शराब बरामद किया है। बरामद शराब की बाजार मूल्य 1.25 लाख बतायी जा रही है।

Deoghar Illegal Liquor: देवघर जिले की टाउन थाना (Town Police Station) पुलिस ने Hotel Imperial Heights के पीछे एक घर में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के 420 बोतल शराब बरामद किया है। बरामद शराब की बाजार मूल्य 1.25 लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपित मां-बेटे के विरुद्ध टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में लोकसभा चुनाव होने के कारण देवघर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी है। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि टाउन थाना क्षेत्र के Hotel Imperial Heights के पीछे अनीता घोष ने घर में भारी मात्रा में शराब स्टॉक कर रखी है।

सूचना पर SIT की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनीता घोष के घर में छापेमारी कर 1.25 लाख की कीमत के शराब बरामद किया।

इसमें 17 बोतल किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर, 70 बोतल गॉडफादर स्ट्रॉन्ग बीयर, 113 रॉयल स्टैग व्हिस्की, 37 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड, 66 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 60 बोतल Imperial Blue Whiskey और तीन बोतल Royal Challenge Whiskey बरामद किया गया।

हालांकि, अनीता घोष का पुत्र आशीष घोष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने अनिता घोष एवं उनके पुत्र आशीष घोष के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker