झारखंड

धनबाद में 6 मई तक होंगे नामांकन और 25 मई को मतदान, चुनाव संबंधित सभी तैयारियां पूरी

धनबाद जिले में में 29 अप्रैल यानी सोमवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की अधिसूचना जारी की जाएगी।

Dhanbad till 6th May and voting on 25th May : धनबाद जिले में में 29 अप्रैल यानी सोमवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशी 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल करवा सकते हैं।

वहीं नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी के लिए 7 मई और नाम वापस लेने के लिए 9 मई अंतिम तिथि होगी। वहीं 25 मई को मतदान, 4 जून को मतगणना और 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सुरक्षा के किए गए पुख्ते इंतजाम

धनबाद DC माधवी मिश्रा ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) का गठन किया है।

इसमें धनबाद, झरिया व बाघमारा में 12-12 तथा सिंदरी, निरसा व टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 9-9 टीमें तीन शिफ्ट में 24 घंटे कार्यरत रहेंगी।

वहीं SST टीम अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तु, भारी मात्रा में नकदी, हथियार व गोला-बारूद को लाने-ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगी। वहीं जांच की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी वीडियो सर्विलांस टीम (VST) करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker