भारत

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्यों का चिकित्सकों ने जारी किया स्वास्थ्य अपडेट, अस्पताल में चल रहा इलाज

कर्नाटक: PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी  और परिवार के सदस्यों की हालत अब ‘‘स्थिर और ठीक’’ है। चिकित्सकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) और उनके परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल हो गए थे और उनका यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों के आज शाम या बृहस्पतिवार को सुबह तक अस्पताल में भर्ती रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उन्हें छुट्टी दिये जाने का फैसला परिवार से परामर्श कर उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की एक टीम द्वारा लिया जाएगा।

इस हादसे में प्रह्लाद मोदी, उनके पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को ‘‘मामूली’’ चोटें आई थीं। घायलों को JSS Hospital  में भर्ती कराया गया था।

यह हादसा अपराह्न लगभग डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी।

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्यों का चिकित्सकों ने जारी किया स्वास्थ्य अपडेट, अस्पताल में चल रहा इलाज - Doctors issued health update of PM Modi's brother Prahlad Modi and family members, undergoing treatment in hospital

‘‘वे सभी ठीक हैं, खाना खा रहे हैं और बेहतर नींद ले रहे हैं

JSS Hospital के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मधु सी. पी. (Dr. Madhu C.P.) ने कहा, ‘‘वे सभी ठीक हैं, खाना खा रहे हैं और बेहतर नींद ले रहे हैं। हो सकता है शरीर में कुछ दर्द हो लेकिन इसके अलावा कोई बड़ी समस्या नहीं है। संबंधित विशेषज्ञों ने उनकी जांच की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(घायलों को) छुट्टी दिये जाने के संबंध में चिकित्सकों की टीम आज शाम या कल सुबह तक निर्णय लेगी।’’

इस बीच, प्रह्लाद मोदी ने एक वीडियो बयान में अपने शुभचिंतकों से चिंता न करने को कहा है।

प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह और उनका परिवार सभी लोगों के आशीर्वाद के कारण सुरक्षित हैं। ‘‘हमें मामूली चोटें आई हैं लेकिन हमारी स्थिति ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।’’

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्यों का चिकित्सकों ने जारी किया स्वास्थ्य अपडेट, अस्पताल में चल रहा इलाज - Doctors issued health update of PM Modi's brother Prahlad Modi and family members, undergoing treatment in hospital

सांसद प्रताप सिन्हा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे

मैसुरु-कोडागु निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रताप सिन्हा और कुछ अन्य वरिष्ठ राजनीतिज्ञ घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल गये थे।

चिकित्सक ने कहा कि जब वे मंगलवार को अपराह्न लगभग दो बजे आए तो सभी की हालात मामूली चोटों के साथ स्थिर थी, उनका तुरंत उपचार किया गया। केवल बच्चे के बाएं पैर की टिबिया (Shin Bone) में एक छोटा सा ‘फ्रैक्चर’ हुआ था, लेकिन यह बड़ा नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि वे होश में थे, शुरुआत में वे दुर्घटना के कारण सदमे और घबराहट की स्थिति में थे, लेकिन कुछ समय बाद वे इससे उबर गए, और अस्पताल में हमारे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनकी देखभाल की गई। इन सभी को बाद में कल शाम पांच बजे एक विशेष वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।’’

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्यों का चिकित्सकों ने जारी किया स्वास्थ्य अपडेट, अस्पताल में चल रहा इलाज - Doctors issued health update of PM Modi's brother Prahlad Modi and family members, undergoing treatment in hospital

बच्चे का इलाज कर रहे आर्थोपेडिक्स के प्रोफेसर डॉ. पुरुषोत्तम शास्त्री ने कहा कि टिबिया की हड्डी में ‘फ्रैक्चर’ हुआ है, लेकिन इतनी कम उम्र में सर्जरी की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘हमने ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस स्लैब’ डाला है। चिंता की कोई बात नहीं है।’’

मैसुरु की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।

मैसुरु दक्षिण पुलिस थाने (Mysuru South Police Station) में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker