DRDO ने इन पदों पर निकाली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, प्रतिमाह 37 हजार वेतन

Digital Desk

DRDO Recruitment : अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो बिना लिखित परीक्षा (Written Exam) के सरकारी नौकरी पाने का बेहद ही सुनहरा अवसर है।

दरअसल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के माध्यम से कूल 12 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2024 है।

आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए।

SC/ST के लिए 5 वर्ष और OBC के लिए 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 37,000 रुपये मासिक वेतन और HRA का भुगतान किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

डीआरडीओ के इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों लेवल पर फर्स्ट डिवीजन के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ME/M.Tech होना जरूरी है।

x