झारखंड

गढ़वा में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ड्राइवर बबलू पासवान की मौत

गढ़वा: जिले के खरौंधी बाजार स्थित पिकअप ड्राइवर बबलू पासवान (30) की मौत हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से हो गई। बबलू पासवान खरौंधी बाजार के आनंद साह का पिकअप चलाता था।

इस संबंध में बताया गया कि आनंद साव के घर के ऊपर से हाइटेंशन (11000 वोल्ट का) तार गुजरा हुआ है। इसके नीचे आनंद साह का पिकअप सहित अन्य गाड़ी का पार्किंग होता था।

यहीं पर ड्राइवर बबलू पासवान समरसेबल के पानी से पाइप के द्वारा प्रेशर से पिकअप गाड़ी को धो रहा था। इसी बीच समरसेबल का पानी प्रेशर से ऊपर जाकर हाइटेंशन वोल्ट के तार से स्पर्श कर गया।

इससे हाई टेंशन वोल्ट के तार से ब्लास्ट हुआ, जिससे ड्राइवर बबलू पासवान को जोरदार झटका लगा। जोरदार झटका के बाद बबलू पासवान वहीं पर गिर गया।

हाइटेंशन तार में ब्लास्ट होने के बाद आसपास के लोग घर के बाउंड्री में घुसे तो देखा कि ड्राइवर बबलू पासवान अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

आसपास के लोगों ने उसके इलाज के लिए निजी डॉक्टरों के पास ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति बताकर बाहर जाने की सलाह दी।

इसके बाद बबलू पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker