भारत

ED ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह एवं अन्य के खिलाफ Money Laundering मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है।

ED Arrested Gangster Surendra Singh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह एवं अन्य के खिलाफ Money Laundering मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने Lawrence Bishnoi गिरोह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है।

चीकू को पंचकुला में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (PMLA) की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिन के लिए ED की हिरासत में भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 5 दिसंबर, 2023 को हरियाणा और राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह और खालिस्तानी आतंकी समूहों के नजदीकी गूर्गे चीकू और अन्य से संबंधित 13 परिसरों पर छापेमारी (Raid) की थी।

ED का आरोप है कि चीकू ने अपने सहयोगियों के जरिये अवैध खनन, शराब और टोल व्यवसाय में अपराध से मिली रकम का निवेश किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker