भारत

ED ने कारोबारी निसार अहमद खान के बेटे आतिफ को हिरासत में लिया

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गार्डनरिच क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी (Businessman) निसार अहमद खान के मझले पुत्र आतिफ खान को शनिवार रात हिरासत (Custody) में ले लिया। इससे पहले निसार के घर में बेड (Bed) के नीचे से ED ने 17 करोड़ 32 लाख रुपये (नकदी) बरामद किए थे।

मुख्य शिकायत निसार खान के छोटे बेटे आमिर खान के खिलाफ है। ED ने शनिवार सुबह कोलकाता में एक साथ छह स्थानों पर छापा (Raid) मारा था।

इन स्थानों में मैकलॉड स्ट्रीट, एकबलपुर, गार्डनरीच, न्यूटाउन प्रमुख हैं। ED का कहना है कि ई-नगेट नामक एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Online Gaming App) के माध्यम से धोखाधड़ी (Fraud) कर यह पैसा जुटाया गया है। इस मामले की शिकायत (Complaint) फरवरी 2021 में पार्क स्ट्रीट थाने में की गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker