बिहार

बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क दुघर्टना में पांच की मौत, तीन घायल

पटना/पूर्वी चंपारण: बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण में बालू लदे ट्रक (Truck) की चपेट में आने से आटो सवार पांच लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी के पास की है। बालू से लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया जिससे 12 लोग दब गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों (Local People) की मदद से हताहतों को निकाला गया। पांच शव निकाले गए हैं। मृतकों में चार महिला और एक पांच वर्ष का बच्चा है।

बालू लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया

गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) और शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया से एक ही परिवार (Family) के 12 लोग टेम्पो पर सवार होकर मुफसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे (NH) स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा पूजा करने आ रहे थे। हाइवे पार करते समय टेम्पो और बालू से ओवर लोड ट्रक में भिड़ंत (Collided ) हो गई।

बालू लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया, जिसमें टेम्पो पर सवार लोग दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग (Local People) और पुलिस (Police) मौके पर पहुंचे और क्रेन के सहयोग से सभी को निकाला।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker