भारत

कैसीनो एजेंट के ठिकानों पर ED के छापे, फेमा कानून उल्लंघन का आरोप, कई बड़े रडार पर

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की Casino Deluxe और उनके एजेंटों के खिलाफ कार्रवाही जारी है।

ED के अधिकारियों की टीम ने फेमा कानून के उल्लंघन के आरोप में शहर के 8 क्षेत्रों में बुधवार को छापा मारा था। यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी थी।

नेपाल के Casino में जुआ खेलने के मामलों में फिल्म जगत और राजनीति से जुड़े कई बड़े लोग भी ED के रडार पर हैं।

ED के अधिकारियों ने बुधवार को कैसिनो एजेंट माधव रेड्डी और प्रवीण चिकौटी के अलावा अन्य कुछ आरोपितों के घरों व कार्यालयों पर छापे मारे थे।

 

जुआ खेलने वालों को पांच दिन के पैकेज के साथ नेपाल ले जाया गया

इस छापे के दौरान Casino एजेंट की कार पर एक विधायक का स्टिकर पाया गया। यह विधायक सरकार में मंत्री भी हैं। इस मामले में ED फेमा उल्लंघन के अलावा हवाला होने का भी संदेह कर रही है।

हवाला के जरिए भारी भरकम नकदी का हस्तांतरण होने और फेमा कानून का उल्लंघन के चलते ही ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की है।

बताया गया कि कैसिनो एजेंट Bharat और Nepal की सीमा पर स्थित एक होटल में हैदराबाद व देश के अन्य शहरों से जुआ खेलने वाले धनाढ्य शौकीनों को Bollywood की फिल्म अभिनेत्रियों के साथ जुआ खेलने का लालच देकर नेपाल ले गए। इन जुआ खेलने वालों को पांच दिन के पैकेज के साथ नेपाल ले जाया गया।

खबर लिखे जाने तक ED की कार्रवाई जारी

उन्हें वहां के Hotel के कैसिनो में जुआ खिलवाया गया। इस पूरे मामले में हवाला के जरिए भारी भरकम नकदी का हस्तांतरण होने और फेमा कानून का उल्लंघन के चलते ही ED ने अपनी कार्रवाई शुरू की है।

इस मामले में हैदराबाद गुंटूर और विजयवाड़ा के कुछ VIP व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। छापे के दौरान अधिकारियों को गोवा समेत नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और अन्य विदेशी पर्यटन केंद्रों पर Casino इन दोनों के एजेंट संचालित करने की जानकारी मिली है।

जानकारी मिली है कि हाल ही में Nepal में संचालित हुई कैसिनो में Bollywood और Tollywood के 10 से अधिक अभिनेता व अभिनेत्री उपस्थित रही थीं। खबर लिखे जाने तक ED की कार्रवाई जारी थी।

उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक छापे के दौरान बरामद नगद और अन्य मुद्दों पर कोई आधिकारिक बयान आ सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker