झारखंड

ED ने कैबिनेट सचिव के लेटर का दिया कड़ा जवाब, राज्य सरकार को कोई अधिकार…

ED Sent Letter to Vandana Dadel: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड की कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल के पत्र का जवाब भेजा है।

ED ने वंदना डाडेल (Vandana Dadel) को भेजे पत्र में कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में राज्य के किसी भी अधिकारी से जानकारी मांगने और समन जारी करने का कारण पूछने का राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है।

ED भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करता है। इसे जांच के लिए राज्य सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं है।

इससे पूर्व 11 जनवरी को झारखंड की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने ईडी को पत्र लिख कर जानकारी मांगी थी कि वह राज्य के सरकारी अधिकारियों को भेजे गये समन के पीछे के पूरे मामले को स्पष्ट करे।

यह बताये कि संबंधित अफसर के विरुद्ध क्या आरोप हैं। एजेंसी को जांच में उनके विरुद्ध कहां-क्या साक्ष्य मिले हैं तथा किस मामले में उनसे पूछताछ की जानी है।

राज्य सरकार पूरी जानकारी मिलने के बाद ही सरकारी अधिकारियों को ED के सामने भेजने और नहीं भेजने के बिंदु पर निर्णय लेगी। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने पत्र में झारखंड सरकार की हाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय से ईडी को अवगत कराया था।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में ईडी मनरेगा घोटाला, अवैध खनन घोटाला, शराब घोटाला और जमीन घोटाला की जांच कर रहा है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker