दुमका में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत

0
23
Advertisement

दुमका: जिले के डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज हंसडीहा (Dairy Technology College Hansdiha) में शनिवार को विद्युत कार्य के दौरान प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन सुमंत महतो (27) की करंट लगने से मौत (Private Electrician Sumant Mahto  Death of Electrocution) हो गई। सुमंत बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के खुदीबेरा गांव निवासी था।

जानकारी के अनुसार सुमंत महतो अपने अन्य दो साथियों के साथ पिछले कई दिनों से बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Birsa Agriculture University) रांची से कॉन्टेक्ट पर कार्य लेकर हंसडीहा स्थित Dairy Technology College में बिजली उपकरणों की रिपेरिंग का कार्य कर रहा था।

मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई

शनिवार को कार्य समाप्त भी हो चुका था। इसी बीच कॉलेज परिसर स्थित ट्रांसफार्मर (Transformer) का एक फेज कट जाने की वजह से सुमंत महतो बिना विद्युत विभाग को जानकारी दिए पोल के स्विच को ऑफ़ कर खम्भे में चढ़ गया।

बिजली खम्भे में जैसे ही उसने तार को छुआ वह उसकी चपेट में आ गया और मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद कॉलेज प्रबंधन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।