झारखंड

सिमडेगा में हाथियों का उपद्रव, महिला को कुचल कर मार डाला

सिमडेगा: इन दिनों Jharkhand में लगातार जंगली हाथियों का मामला नजर आ रहा है।

घटना दर्रीडीह थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी (Local Resident) उपवास देवी को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला।

घटना मंगलवार की सुबह की है उपवास ओ देवी मंगलवार की सुबह महुआ चुनने के लिए जंगल में गई थी इसी क्रम में हाथियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया साथ ही उप वासियों को अपने पैरों से कुचल कर मार डाला जिससे मौके पर ही उपवास (Fasting) हो देवी की मौत हो गई।

शव का पोस्टमार्टम करने पहुंचे सिमडेगा

घटना के बाद प्रभारी थानेदार नरेश मरांडी और रेंजर नथुनी सिंह घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सिमडेगा भेज दिया ।

वहीं परिजनों को तत्काल 10 हजार मुआवजा राशि दिया गया। साथ ही रेंजर ने कहा किशेष 3,90,000 मुआवजा राशि के लिए अग्रेतर कार्रवाई के बाद परिजनों को दी जाएगी।

इधर घटना के बाद जिला परिषद (District Council) उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा,उपमुखिया हरीनंदन साय भी घटना स्‍थल पहुंच परिजनों का ढांढस बंधाया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker