बिजनेस

एलन मस्क का फिर नया फरमान, Twitter के इन अकाउंट्स को करने जा रहा बंद, जानिए इसके पीछे का तर्क

Elon Musk: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter  के CEOऔर बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) ने हजारों अकाउंट्स (Accounts) को बंद करने का फैसला लिया, जिसका असर लोगों के फॉलोअर्स पर भी पड़ेगा।

इसमें वो Twitter Accounts शामिल हैं, जो काफी समय से निष्क्रिय हैं। दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को Tweet करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा कि जिन Accounts पर कई सालों से कोई Tweet नहीं किया गया है या Log In नहीं किए गए हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।

एलन मस्क का फिर नया फरमान, Twitter के इन अकाउंट्स को करने जा रहा बंद, जानिए इसके पीछे का तर्क- Elon Musk's new order again, Twitter is going to close these accounts, know the logic behind it

इन यूजर्स को कर दिया जाएगा डीएक्टिव

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कई हजार Twitter अकाउंट्स ऐसे हैं, जिन पर कोई पोस्ट या Tweet नहीं किया जाता है।

CEO एलन मस्क ने ट्वीट किया कि Microblogging Site Twitter के यूजर जो एक्टिव नहीं हैं, उनके Account को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

एलन मस्क का फिर नया फरमान, Twitter के इन अकाउंट्स को करने जा रहा बंद, जानिए इसके पीछे का तर्क- Elon Musk's new order again, Twitter is going to close these accounts, know the logic behind it

Twitter पर पोस्ट करना जरूरी

Elon Musk ने कहा कि अपने Twitter Account को डीएक्टिव (Deactive) होने से बचाने के लिए यूजर को एक महीने में कम से कम एक बार Log In होना जरूरी है।

बता दें कि हाल ही में Twitter के CEO एलन मस्क ने 52 Twitter अकाउंट्स को किसी दूसरी कंपनी को देने की धमकी दी थी। ये अकाउंट्स नेशनल पब्लिक रेडियो के थे और इन पर पोस्ट नहीं की जा रही थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker