लाइफस्टाइल

आलू से बनाए फेस पैक, त्वचा संबंधी समस्याओं से मिलेंगी राहत

Skin Care : बरसात के इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना ज़रूरी होता है। इस मौसम में Skin को लेकर कई समस्या उत्पन्न होती है।
वैसे आलू से भी Skin का ख्याल रखा जा सकता है। आलू में विटामिन-सी, कॉपर, सल्फर, आयरन, विटामिन-बी, पोटैशियम व कैल्शियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा की रंगत में सुधार ने में मदद करते हैं।
Face pack made from potato, you will get relief from skin related problems

आइए जानते हैं आलू के इस्तेमाल के बारे में

त्वचा की समस्या के अनुरूप फेस पैक्स

दमकती त्वचा के लिए

सामग्री… एक आलू, 1-2 बड़े चम्मच कच्चा दूध, थोड़ा-सा ग्लिसरीन
कैसे लगाएं… एक मध्यम आकार का आलू लेकर कीस लें और उसका रस निकाल लें। रस में कच्चा दूध और ग्लिसरीन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर रुई या उंगलियों की मदद से लगाएं। दाग़-धब्बों पर ख़ासतौर से लगाएं। चेहरा सूखने पर पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
Face pack made from potato, you will get relief from skin related problems

आंखों की सूजन के लिए

सामग्री… 5-6 आलू के स्लाइस।
कैसे लगाएं… घंटों स्क्रीन पर काम करने से आंखें सूजी हुई दिखाई देने लगती हैं। आलू इस समस्या का अच्छा समाधान है। आलू के मोटे स्लाइस काटें। स्लाइस इतने बड़े हों कि आंखों को ढक सकें। आंखों पर स्लाइस 10 मिनट के लिए रखें। इसके बाद स्लाइस हटाकर दूसरे ताज़ा स्लाइस रखें, तब तक इन्हें रखा रहने दें जब तक आंखों की सूजन कम न हो जाए।
Face pack made from potato, you will get relief from skin related problems

टैनिंग दूर करने के लिए

Face pack made from potato, you will get relief from skin related problems

सामग्री… एक आलू, 1 चम्मच दही, नमक, गुलाब जल।
कैसे लगाएं… आलू टैन मिटाने में बेहद कारगर है। बोल में 1 चम्मच दही लें, इसमें एक चुटकी नमक और कुछ बूंदें गुलाब जल की डालकर मिलाएं। अब आलू के स्लाइस की मदद से इसे चेहरे पर समान रूप से लगाएं। फिर 15-20 मिनट के बाद धोएं। सप्ताह में 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

झाइयां दूर करने के लिए

Face pack made from potato, you will get relief from skin related problems

सामग्री… आलू, 1 गाजर, थोड़ी-सी हल्दी।
कैसे लगाएं… एक मध्यम आकार का आलू और एक छोटी गाजर लें। आलू और गाजर को कीस लें। इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अब तैयार मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में तीन-चार बार इस आलू-गाजर के फेस पैक का इस्तेमाल करें।

मुंहासों से राहत के लिए

सामग्री… 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच खीरे का रस, 2 बड़े चम्मच आलू का रस, हल्दी।
कैसे लगाएं… नींबू का रस, खीरे का रस, एक चुटकी हल्दी और आलू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे फेस पैक का सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें। यह पैक त्वचा में मौजूद कीटाणुओं को नष्ट करता है और रोम छिद्रों को खोलता है।

रंगत में सुधार के लिए

Face pack made from potato, you will get relief from skin related problems

सामग्री… आधा आलू, 3-4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल।
कैसे लगाएं… आधे आलू को छीलकर कीस लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाएं। अब तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो दें। इस फेस पैक से त्वचा की रंगत में सुधार आता है और मुंहासों की समस्या भी दूर होती है। सप्ताह में तीन-चार बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
Disclamer : News Aroma ऐसे जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है। सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker