भारत

केन्द्र सरकार की लचर नीतियों से परेशान हैं किसान: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार की लचर नीतियों के कारण किसान परेशान हैं।

राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वर्तमान सरकार बढ़ती महंगाई को भी रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की सीमाओं पर घमासान मचा है वह चिंताजनक है ।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महंगाई, रोजगार सहित किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इन दिनों उत्तर प्रदेश में किसानों सहित दूसरे मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं।

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद लेने के लिए कतार में खड़े हुए किसान की मौत से जुड़ी खबर को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई। उप्र की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker