ऑटो

Ford India ने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की योजना रद्द की, कर्मचारी हैरान

प्रबंधन ने प्लांट के बंद होने पर श्रमिकों को मुआवजे के भुगतान के लिए उनसे बातचीत करने का आह्वान किया

चेन्नई: फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Ford India Private Limited) अपने दो प्लांट में इलेक्ट्रिक (Electric) वाहन बनाने की योजना को खत्म कर रही है। यह अपने कर्मचारियों के साथ मुआवजे की बातचीत फिर से शुरू करेगा।

फोर्ड इंडिया यूनियन के एक अधिकारी ने आईएएनएस (IANS) से कहा, प्रबंधन ने श्रमिकों से कहा है कि उसकी भारत में इलेक्ट्रिक (Electric) वाहन बनाने की कोई योजना नहीं है।

प्रबंधन ने प्लांट के बंद होने पर श्रमिकों को मुआवजे के भुगतान के लिए उनसे बातचीत करने का आह्वान किया है।उन्होंने कहा कि मुआवजे की बातचीत रोक दी गई थी क्योंकि कंपनी गुजरात के साणंद और चेन्नई में इलेक्ट्रिक(Electric) वाहन बनाने की योजना बना रही थी।

फोर्ड ने इंसेंटिव स्कीम के तहत अपना आवेदन केंद्र सरकार को भेजा

फोर्ड ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत अपना आवेदन केंद्र सरकार को भेजा था।उनके मुताबिक जून के बाद चेन्नई का प्लांट बंद होने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि प्लांट में निर्यात के लिए ईकोस्पोर्ट (Ecosport) का निर्माण हो रहा है।

इससे पहले सितंबर 2021 में फोर्ड इंडिया (Ford India) ने 2021 की चौथी तिमाही तक गुजरात के साणंद में वाहन असेंबली और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई में वाहन और इंजन निर्माण को बंद करने का फैसला किया था।

अधिकारियों ने पिछले साल कहा था कि फोर्ड के भारत छोड़ने के फैसले से लगभग 5,300 श्रमिकों और कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। चेन्नई प्लांट में लगभग 2,700 श्रमिक और लगभग 600 कर्मचारी हैं।

साणंद मजदूर संघ के महासचिव नयन कटेशिया ने पहले आईएएनएस को बताया था, साणंद में श्रमिकों की संख्या करीब 2,000 होगी।

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने कहा था कि साणंद इंजन प्लांट में 500 से अधिक कर्मचारी हैं, जो निर्यात के लिए इंजन का उत्पादन कर रहे हैं, और लगभग 100 कर्मचारी पुजरें के वितरण और ग्राहक सेवा का काम कर रहे हैं।

फोर्ड इंडिया (Ford India) के मुताबिक, इसके फैसले से करीब 4,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है।फोर्ड इंडिया (Ford India) के कर्मचारी चाहते हैं कि इन कार प्लांट के जो खरीददार होंगे वो उन्हें काम पर रखे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker