झारखंड

झारखंड : मोबाइल पर बात करते हुए पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन से कटकर मौत

लेकिन उसकी जिंदगी बचा नहीं सके

रामगढ़: मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन कभी-कभी मोबाइल (Mobile) में मशगूल होना जिंदगी पर भारी पड़ जाता है।

इसका एक उदाहरण गुरुवार को रामगढ़ जिले के हेसला रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) के पास देखने को मिला।

यहां पर एक युवक मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल था कि उसे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ना तो दिखाई दी और ना ही उसका हॉर्न सुनाई दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है

ट्रेन ने जब उस युवक को टक्कर मार दी, तब आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन उसकी जिंदगी बचा नहीं सके।

जानकारी के अनुसार हेसला अंसारी टोला निवासी मोहम्मद सदीक का पुत्र सलमान (22) रेलवे ट्रैक पर चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था।

जब ट्रेन ने उसे धक्का मारा तो गांव वाले इसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद जीआरपी और रामगढ़ थाना पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker