झारखंड

रामगढ़ में बाइक चोरी के चार गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

इस मामले की जानकारी मंगलवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है

रामगढ़: पुलिस ने रांची जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का पर्दाफाश किया है। रांची से चोरी की गई बाइक को रामगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में बेचने का धंधा किया जा रहा था।

इस मामले की जानकारी मंगलवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे (Ramgarh SP Piyush Pandey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

रामगढ़ में बाइक चोरी के चार गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद-Four arrested for bike theft in Ramgarh, 6 bikes recovered

दो चोरों को पकड़ा गया

उन्होंने बताया कि रांची जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके से चोरी की गई बाइक को रामगढ़ के पतरातू व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता था।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 3 जुलाई को वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक (Stolen Bike) के साथ दो चोरों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपितों में रांची जिले के बुड़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचापीढ़ी निवासी शोएब मलिक और पतरातू के टेरपा गांव निवासी शिव शंकर कुमार प्रजापति शामिल थे।

रामगढ़ में बाइक चोरी के चार गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद-Four arrested for bike theft in Ramgarh, 6 bikes recovered

चोरी की बाइक घरों में छुपा कर रखा गया

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि वे लोग टेरपा गांव के ही शिवम कुमार साहू और आनंद कुमार (Shivam Kumar Sahoo and Anand Kumar) के साथ मिलकर 5 और बाइक चोरी की है, जिसे उनके घरों में छुपा कर रखा गया है।

पुलिस ने छापेमारी की तो आनंद और शिवम कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 Hero Passion Pro Bike और एक Hero Honda CD Deluxe बरामद किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker