भारत

किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने 16 ट्रेनें की रद्द

पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पिछले 15 दिन से किसान आंदोलन (Kisan Andolan) चल रहा है।

Trains Canceled Due to Kisan Andolan: पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पिछले 15 दिन से किसान आंदोलन (Kisan Andolan) चल रहा है।

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। इस कारण पिछले 15 दिन से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है जो अभी तक जारी है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railway) ने 16 ट्रेनें रदद कर दी है। इसमें से अधिकतर ट्रेनें आगामी तीन दिन के लिए रद्द की गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें अगले 9 दिन तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन करके चलाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अंबाला मंडल (Ambala Division) पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

यात्रियों को ट्रेन में सफर से पहले ट्रेनों के संचालन की जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। रेलवे की ओर से अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा को 2 से 4 मई तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।

इसी तरह जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 2 मई से 4 मई तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker