झारखंड

भालू की हत्या करने के आरोप में एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

जंगली भालू को मारने के आरोप में तिसरी प्रखंड के लोकाय (Lokay) थाना क्षेत्र के कारोपहरी निवासी मंगरा मुर्मू (Mangra Murmu) को रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

Giridih News: जंगली भालू को मारने के आरोप में तिसरी प्रखंड के लोकाय (Lokay) थाना क्षेत्र के कारोपहरी निवासी मंगरा मुर्मू (Mangra Murmu) को रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

बताया गया कि आरोपीत मंगरा के घर से कुछ दूरी पर सुरक्षित जंगल से भालू की खाल भी बरामद की गई।

इस मामले में संलिप्त कारिपहरी निवासी Sanjhla Marandi एवं राजवारिया गांव थाना कौवाकोल निवासी गुरुसहाय राय की खोजबीन वनविभाग के टीम कर रही है।

इस बाबत उप वन परिसर पदाधिकारी अशोक यादव ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की भालू को मार कर कुछ लोग कारी पहरी जंगल में आपस में बांट रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद रेंजर के अगुवाई में वन विभाग की टीम उक्त जंगल में छापेमारी (Raid) की। भालू का खाल का कुछ हिस्सा और मांस बांट चुके थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker