झारखंड

झारखंड : विवाहिता को लेकर फरार हुआ बाबला, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

विवाहिता की मां ने आरोपी के खिलाफ मुफस्सिल थाने में केस दर्ज कराया

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया धाैड़ा निवासी साेहेल अंसारी उर्फ बाबला काे मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दूसरे समुदाय की विवाहिता काे प्रेमजाल में फंसाकर फरार हाे गया।

लेकिन मामले की संवेदनशीलता काे देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामले काे गंभीरता से लिया और पारसनाथ स्टेशन से दाेनाें काे बरामद कर लिया है। वहीं मंगलवार काे आरोपी युवक काे जेल भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नया धाैड़ा निवासी साेहल अंसारी उर्फ बाबला ने स्थानीय एक 20 वर्षीय विवाहिता काे प्रेम जाल में फंसाया।

साेहल उर्फ बाबला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इसके बाद चार दिन पूर्व नया धाैड़ा से लेकर फरार हाे गया। इस घटना के बाद परेशान विवाहिता की मां ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी काे आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई।

उसने नया धाैड़ा के रहने वाले साेहल उर्फ बाबला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने महिला के आवेदन काे गंभीरता से लेते मामला दर्ज करते हुए कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।

मुफस्सिल थाना पुलिस ने विवाहिता की बरामदगी और युवक की गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी प्रारंभ कर दी।

इसी बीच सूचना मिली की दाेनाें साेमवार देर शाम पारसनाथ स्टेशन में है और दूर भागने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा है।

लिहाजा पुलिस माैके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया, साथ ही विवाहिता काे भी बरामद कर लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker