बिजनेस

सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानिए आज का Rate

5 अप्रैल से ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट (Price Drop) आई है। ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो खरीदारी करने के लिए यह समय बेहद अच्छा है।

Gold-Silver Rate in India : बीते कुछ दिनों से देश में सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमत काफी बढ़ी हुई थी। इनकी कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद आज इसकी कीमतों में कमी आई है।

कल यानी 5 अप्रैल से ही सोने-चांदी की कीमतों में  गिरावट (Price Drop) आई है। ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो खरीदारी करने के लिए यह समय बेहद अच्छा है।

तो आइए आपको बतातें है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है। यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं।

कीमत में हुई 0.33% कमी

बीते दिन की तुलना में शुक्रवार को सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम घट गए हैं। देश में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 230 रुपये यानी 0.33% घटकर  69,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई ।आज चांदी की कीमत  0।13% यानी 100 रुपये /kg की गिरावट के साथ 79,200 रुपये /kg हो गई है।

MCX पर सोने का रेट (Gold Rate)

 

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में गिरावट देखी जा रही है।

आज MCX पर सोना 69840.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद दोपहर 2:50 बजे के करीब MCX पर सोना (Gold Rate) 197.00  अंक 0.28% की गिरावट के साथ 69840.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

बताते चलें बीते दिन सोने का भाव 850 रुपये के उछाल के साथ 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये के उछाल के साथ 81,700 रुपये /kg पर बंद हुई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker