Good news for the Watchmen and Constables of Khunti and Latehar : झारखंड सरकार ने खूंटी और लातेहार जिलों में काम कर रहे चौकीदारों और दफादारों को राहत देते हुए उनके वेतन और वर्दी के लिए बड़ी धनराशि मंजूर कर दी है।
इसके लिए गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने आधिकारिक आदेश (Official Order) भी जारी कर दिया है। यह फैसला दोनों जिलों में तैनात इन कर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिलेवार राशि का बंटवारा तय
जारी आदेश के अनुसार, कुल 3.14 करोड़ रुपए की राशि दोनों जिलों के बीच बांटी गई है ताकि चौकीदारों और दफादारों को समय पर वेतन और वर्दी मिल सके। यह राशि सीधे संबंधित जिलों की आवश्यकताओं के आधार पर तय की गई है।
खूंटी को सबसे ज्यादा फंड मिला
इस आवंटन में खूंटी जिले को सबसे अधिक लाभ मिला है। सरकार ने खूंटी के लिए 2.76 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जो वहां के कुल कर्मचारियों की संख्या और जरूरतों को देखते हुए दिया गया है। दूसरी ओर, लातेहार जिले के लिए 37.62 लाख रुपए का आवंटन किया गया है।
कोषागार से होगी राशि की निकासी
गृह विभाग ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि यह पूरी राशि संबंधित जिलों के कोषागार से निकाली जाएगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कर्मचारियों को वेतन और वर्दी समय पर उपलब्ध हो सके।
कर्मचारियों में उम्मीद की लहर
सरकार के इस कदम से दोनों जिलों के चौकीदारों और दफादारों में खुशी है, क्योंकि लंबे समय से वेतन और वर्दी को लेकर समस्याएँ सामने आती रही थीं। अब नई राशि मंजूर होने से उनकी कार्यस्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।




