भारत

खुशखबरी! IRCTC ने टिकट बुकिंग के नियम में किया बड़ा बदलाव

रेलयात्री एक यूजर आईडी से मैक्सिमम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 24 टिकट तक ले सकते हैं

Indian Railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है।

रेल मंत्रालय की 6 जून की विज्ञप्ति के अनुसार अब रेलयात्री एक यूजर आईडी से मैक्सिमम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 24 टिकट तक ले सकते हैं।

IRCTC की ओर से वेबसाइट/ऐप पर आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट (Ticket) कर दिया।

वहीं, आधार से लिंक आईडी पर एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा 24 टिकट तक बढ़ा दी है।

आधार से लिंक करने की प्रक्रिया

— सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।

— इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड ल कर लॉग इन करना पड़ेगा।

— अब होम पेज पर ‘My Account section’ पर जाकर ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करना होगा।

— इसके बाद आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।

— आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।

— इस ओटीपी को दर्ज करें और वैरिफिकेशन कर दें।

— इसके बाद आपका KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

— आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें.

— इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker