जॉब्स

NLC इंडिया में अपरेंटिस पद पर भर्ती का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

NLC India Recruitment 2022 : NLC India में 441 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवार NLC की आधिकारिक साइट nlcindia.in के माध्यम से Application कर सकते हैं।

पंजीकरण लिंक 10 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक सक्रिय रहेगा। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 481 पदों को भरा जाएगा।

पात्रता, चयन प्रक्रिया और भी कई विवरण हम आपको निचे बता रहे हैं…

पदों का विवरण

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस : 201 पद
नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस : 105 पद
तकनीशियन (Diploma) अपरेंटिस : 175 पद

NLC India Apprentice Recruitment 2022 Golden opportunity for recruitment to the post of Apprentice in NLC India, apply like this

जानें क्या होगा पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.nlcindia.in/new_website/careers/NETADVERT%20PAPS-GAT-TAT.pdf

ऐसे होगी चयन की प्रक्रिया

इंजीनियरिंग : चयन योग्यता Diploma /Degree में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगा।

गैर इंजीनियरिंग : चयन 12वीं कक्षा में सभी विषयों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के % के आधार पर होगा।

आप यहां भेजें आवेदन

उम्मीदवारों को भरे हुए पंजीकरण From को महाप्रबंधक कार्यालय, भूमि अधिग्रहण विभाग, NLC इंडिया लिमिटेड को भेजना होगा।

उम्मीदवार NLC इंडिया की आधिकारिक Site को देखकर आवेदन के संबंध में और अधिक जानकारी के प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker