झारखंड

झारखंड पंचायत चुनाव : अंतर्राज्यीय बैठक में शामिल हुए DIG

गुमला: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ के जशपुर जिला मुख्यालय स्थित आरक्षी केंद्र परिसर में गुमला, सिमडेगा व जशपुर जिले के पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों की एक अंतर्राज्यीय बैठक हुई।

इस बैठक में झारखंड के पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) रांची अनीश गुप्ता (Anish Gupta) ऑनलाइन सम्मिलित हुये ।

बैठक में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्य के बीच अन्तर्राज्यीय चेक नाका, संयुक्त नक्सली अभियान, महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान, अवैध शराब/अवैध हथियार के संबंध में संयुक्त छापामारी, सीमावर्ती मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता एवं आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक गुमला डा. एहतेशाम वकारिब, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ आदि उपस्थित थे ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker