झारखंड

हेमंत सोरेन बुधवार को गिरिडीह में दो हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

गिरिडीह: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आपकी योजना, आपकी सरकार, (Your Plan, Your Government,) आपके द्वार कार्यक्रम पूरे राज्य में 12 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है।

दो चरणों में होने वाले उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह (Giridih) से करेंगे। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक और दूसरा चरण एक नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार सरकार बनने के बाद पहली बार गिरिडीह आ रहे मुख्यमंत्री सोरेन (Chief Minister Soren) के कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गयी हैं।

अलग-अलग विभागों के लिए कई स्टाल भी बनाए जा रहे हैं

गिरिडीह के ऐतिहासिक झंडा मैदान (Historic Flag Ground) में भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस बड़े पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें करीब पांच हजार से अधिक लाभुकों के बैठने की क्षमता होगी।

सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, एएसपी हरीश बिन जमा, प्रोबेश्नल आईएएस उत्कर्ष कुमार, सदर SDM विशालदीप खालको, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, सदर SDPO अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी (Narayan Choudhary) ने कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान में तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल में अलग-अलग विभागों के लिए कई स्टाल भी बनाए जा रहे हैं।

राज्य के लोगों के लिए कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत होगी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा (DC Naman Priyesh Lakra) ने बताया कि तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री सोरेन बुधवार को दो हजार करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

इसमें अकेले 980 लाभुकों को अंबेडकर आवास की चाभी सौंपी जानी है। कृषि विभाग (Agriculture Department) के साथ अन्य विभागों के लाभुकों को कई योजनाओं के लिए चेक भी वितरण किए जाएंगे।

पूरे जिले में एक हजार करोड़ के अधिक की लागत से बनने वाले कई पुल, कई ग्रामीण सड़कें और पेयजल आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन (Foundation Stone Laying & Inauguration) भी किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के लोगों के लिए कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker