ऑटो

स्कूटी के शौकीन हैं तो जल्द घर ले आइए यह एक्टिवा, ₹25000 डाउन पेमेंट कर…

Honda Activa 6G on EMI: नए साल में अगर आप भी नया स्कूटर (New Scooter) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Honda Activa 6G आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है । हम यहां इसे लेने के लिए 25,000 रुपये के डाउनपेमेंट के साथ EMI प्लान बताने वाले हैं।

स्कूटी के शौकीन हैं तो जल्द घर ले आइए यह एक्टिवा, ₹25000 डाउन पेमेंट कर… -If you are fond of Scooty then bring this Activa home soon, make ₹ 25000 down payment…

Honda Activa 6G EMI प्लान

इसे लेने के लिए अगर आप 25000 हजार रुपये का भी Down payment करते हैं तो इसके लिए 2327 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से EMI बनेगी। इस EMI की समय अवधि 36 महीने की होगी और इस पर 10 प्रतिशत का Interest देना पड़ेगा।

इस हिसाब से देखें तो स्कूटर को लेने के लिए आपको लगभग 65,000 हजार रुपये का लोन कराना होगा।

स्कूटी के शौकीन हैं तो जल्द घर ले आइए यह एक्टिवा, ₹25000 डाउन पेमेंट कर… -If you are fond of Scooty then bring this Activa home soon, make ₹ 25000 down payment…

स्कूटर की खूबियां

इस स्कूटर में 109.51cc का Air Cooled Engine प्रदान किया जाता है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.73 बीएचपी की शक्ति और 5500 RPM पर 8.90 nm का टॉर्क पैदा करता है।

इसमें ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन (Automatic CVT Transmission) दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 85 KM /प्रतिघंटा की है। इसके अलावा स्कूटर में CBS ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल,स्पीडोमीटर मिलता है।

स्कूटी के शौकीन हैं तो जल्द घर ले आइए यह एक्टिवा, ₹25000 डाउन पेमेंट कर… -If you are fond of Scooty then bring this Activa home soon, make ₹ 25000 down payment…

स्कूटर की कीमत

इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की Ex-शोरूम कीमत 89,843 रुपये दिल्ली है। जिसमें 76,234 रुपये इसकी असल कीमत है, इसमें 6,698 रुपये का RTO ,5,986 रुपये का Insurance , 675 रुपये Extended Warranty  और 250 रुपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में देने होंगे। स्कूटर 9 कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker