ऑटो

दिवाली में होंडा एक्टिवा 6G खरीदना है तो इस ऑफर का उठाइए लाभ, जानिए…

Honda Activa Finance Options in Diwali: भारत में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। Activa 6G की एक्स शोरूम प्राइस 76,234 रुपये से शुरू होती है। 110 CC इंजन वाला यह स्कूटर लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी अच्छा है।

ब्याज से जुड़ी सारी जानकारी

इस दीवाली जो लोग होंडा एक्टिवा (Honda Activa) फाइनैंस कराने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें आज हम Activa STD और Activa DLX के डाउन पेमेंट के साथ ही लोन, लोन की अवधि, ब्याज दर और कुल ब्याज से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।

सबसे पहले आपको Honda Activa 6g की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं। Activa 6G के STD, DLX, DLX Limited Edition, H-Smart और Smart Limited Edition जैसे 5 वेरिएंट हैं और इनकी कीमतें 76,234 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक है।

Activa 6G  में 109.51cc का इंजन लगा है, जो कि 7.84 PS की मैक्सिमम पावर और 8.90 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa Scooter) की माइलेज 55 kmpl तक की है।

दिवाली में होंडा एक्टिवा 6G खरीदना है तो इस ऑफर का उठाइए लाभ, जानिए…-If you want to buy Honda Activa 6G in Diwali then take advantage of this offer, know…

होंडा एक्टिवा डीलक्स लोन डाउनपेमेंट

Honda Activa 6G Deluxe  वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,734 रुपये और ऑन रोड प्राइस 93,263 रुपये है। आप अगर होंडा एक्टिवा का यह दूसरा सबसे सस्ता वेरिएंट 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 83,263 रुपये लोन मिलेगा।

आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 2,648 रुपये किस्त यानी EMI के रूप में चुकाने होंगे। Honda Activa 6G Deluxe Variant  को फाइनैंस कराने पर 12 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

दिवाली में होंडा एक्टिवा 6G खरीदना है तो इस ऑफर का उठाइए लाभ, जानिए…-If you want to buy Honda Activa 6G in Diwali then take advantage of this offer, know…

होंडा एक्टिवा डीलक्स EMI डिटेल्स

Honda Activa 6G STD  वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 76,234 रुपये और On-Road Price  90,533 रुपये है। आप अगर 10 हजार रुपये Down payment  के साथ यह वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको इस स्कूटर पर 80,533 रुपये लोन मिलेगा।

लोन की अवधि अगर 3 साल की है और ब्याज दर 8 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक के लिए 2,561 रुपये EMI , यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। होंडा एक्टिवा 6जी स्टैंडर्ड वेरिएंट (Honda Activa 6G Standard) पर 11600 रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker