जमशेदपुर में चार नाबालिगों सहित लूट के पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक कुरियर कंपनी में…

0
12
arrested
Advertisement

जमशेदपुर: चार नाबालिगों सहित 5 लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इन पर एक कुरियर कंपनी में लूट का आरोप है।

मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के उलीडीह थाना (Ulidih Police Station) अंतर्गत शिव मंदिर लाइन का है, जहां एक कुरियर कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

कुरियर कंपनी में काम करने वाले विशाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस (Police) के अनुसार, उसी ने लूट की योजना बनाई थी।

रविवार की दोपहर 2.30 बजे दो लोग कार्यालय में घुसे और मौके पर मौजूद कर्मी को हथियार दिखाकर 29 हजार रुपए की लूट कर ली थी।

नकली हथियार भी बरामद

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नकली हथियार भी बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस गुरुवार को मामले का खुलासा करेगी।

बताया जाता है कि विशाल कंपनी में ही काम करता था। रविवार को उसकी छुट्टी थी। उसने पूर्व से ही अपने अन्य साथियों के साथ लूट की योजना बना रखी थी।

रविवार को छुट्टी होने के कारण कार्यालय में कोई नहीं रहता है। इसी का फायदा उठाकर विशाल ने घटना को अंजाम तक पहुंचाया।