झारखंड

रांची सिविल कोर्ट में पेश किए गए IAS छवि रंजन, पूछताछ के लिए ED ने मांगी रिमांड

रांची: आर्मी लैंड घोटाले (Army Land Scam) में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी और राज्य के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को उन्हें रांची सिविल कोर्ट में पेश किया गया। ED ने पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेने का अनुरोध किया है।

जांच में पाए गए बिल्कुल तंदुरुस्त

बताया जाता है कि कोर्ट में पेश करने के पहले रांची सदर अस्पताल में छवि रंजन की मेडिकल जांच कराई गई।

उनका BP , शुगर और पर्स रेट सब कुछ सामान्य पाया गया। COVID भी टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया।

इस वजह से किया गया अरेस्ट

कहा जा रहा है कि गुरुवार की पूछताछ के दौरान दौरान ED ने छवि रंजन से रांची (Ranchi) में हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी और उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब होने के मामले में गंभीर पूछताछ की।

जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो छवि रंजन को ED ने अरेस्ट कर लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker