लाइफस्टाइल

Blackheads और Whiteheads से चाहिए छुटकारा तो बादाम मास्क का करें इस्तेमाल

Almond Whiteheads Mask : Pollution के कारण मुंहासों, Blackheads and Whiteheads और ऑयली स्किन की परेशानी आम बात हो गई है।

इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए बादाम व्हाइटहेड्स मास्क (Whiteheads mask) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Blackheads and Whiteheads

दरअसल बादाम में फैटी एसिड (Fatty Acids) पाए जाते हैं जो ऐसी समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जिससे साफ और कोमल त्वचा मिलती है।

बादाम व्हाइटहेड्स मास्क बनाने की विधि-

बादाम व्हाइटहेड्स मास्क बनाने की सामग्री-

बादाम 1 मुठ्ठी

शहद 2 चम्मच

नींबू का रस

Blackheads and Whiteheads

बादाम व्हाइटहेड्स मास्क बनाने की विधि-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले मुठ्ठी भर बादाम लें।

फिर आप इन बादमों को मिक्सी में पीसकर फाइन पाउडर बना लें।

इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच शहद और नींबू का रस डालें।

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।

अब आपका बादाम व्हाइटहेड्स मास्क (Whiteheads Mask) बनकर तैयार हो चुका है।

Blackheads and Whiteheads

बादाम व्हाइटहेड्स मास्क लगाने का तरीका-

इस मास्क को आप फेस पर व्हाइटहेड्स वाली जगह पर लगाएं।

फिर आप हल्के हाथों से फेस की मसाज करें।

इसके बाद आप इसको लगभग 15-20 मिनट तक फेस पर लगाकर रखें।

फिर आप साफ पानी की मदद से फेस (Face) को साफ कर लें।

अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को सप्ताह में कम से कम 3 दिन तक जरूर इस्तेमाल करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker