झारखंड

बोकारो में ACB ने मुंशी को 25 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

बोकारो: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) की टीम ने गुरुवार को चास पुलिस निरीक्षक कार्यालय (Chas Police Inspector Office) में तैनात Munshi Vikas Kumar को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ACB के DSP ने बताया कि शिकायतकर्ता मोतीलाल रजवार के आरोप के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई।

गुरुवार को शिकायतकर्ता 25 हजार रुपये लेकर आरोपित मुंशी विकास कुमार के पास पहुंचा। लेन-देन के दौरान ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस संबंध में ACB से शिकायत की गई थी

आरोप है कि विपक्षीगण से मिलकर पिण्ड्राजोरी थाना (Pindrajori Thana) के पदाधिकारी ने पीड़ित के नाम पर झूठा केस किया है, जिसमें पीड़ित को जेल भेजा गया था। इसके बाद अवैध निर्माण किया जाने लगा।

जेल से बाहर आने के बाद पता चला कि पुलिस से मिलकर अवैध कब्जाधारी (Illegal Occupants) ने एक और केस कर दिया है।

50 हजार रुपये की मांग चास मुख्यालय के निरीक्षक सुजीत कुमार और मुंशी विकास कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में ACB से शिकायत की गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker