झारखंड

झारखंड में पुलिसकर्मी के पैर से दबकर 4 दिन के नवजात बच्चे ने तोड़ा दम!, घर में छापा मार रही थी पुलिस की टीम

गिरिडीह : एक घर में छापा मारने के लिए जा रही पुलिस टीम (Police Team) के 1 मेंबर के पैर से दबकर 4 दिन के नवजात में दम तोड़ दिया। ऐसा बच्चे की मां का कहना है।

मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना (Deori Police Station) के कोशोगोंदोदिघी गांव का है।

पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए उस घर में छापामारी (Raid) कर रही थी। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संगम पाठक घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।

बच्चे की मां के ससुर को खोज रही थी पुलिस

मृतक की मां नेहा देवी, पति रमेश पांडेय के मुताबिक, बुधवार की अहले सुबह तीन बजे देवरी थाना की पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी। पुलिसकर्मी (Policeman) उनके ससुर भूषण पांडेय को ढूढ़ रहे था।

पुलिस के आने पर घर के अन्य सदस्य बाहर निकल गए। उसका 4 दिन पूर्व जन्मा बच्चा घर की चौकी पर सो रहा था।

पुलिस के कमरे से बाहर निकलने के बाद कमरे के अंदर गई तो बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं थी।

परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से मासूम की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन (Investigation) कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker