बिजनेस

Income Tax ने नियम में किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: यह खबर हर किसी के लिए जरूरी है। यदि आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

ऐसा इसलिए कि आयकर विभाग (Income Tax) ने बड़े नियम में बड़ा बदलाव कर दिया।

इस नियमों का बेहतर तरीके से पता नहीं करने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) से जुड़े बड़े ट्रांजैक्शन (Transaction) करने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है।

Income Tax

इनकम टैक्स विभाग एक बड़े नियम में बदलाव कर दिया है। अब नए नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी एक वित्त वर्ष में बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये या इससे ज्यादा की नकदी जमा (Deposit) करता है तो उसे अनिवार्य रूप से पैन (Pan Card) और आधार (Aadhar Card) जमा करना होगा।

इनकम टैक्स (15th Aamendment) रूल्स, 2022 के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (Central Board of Direct Taxes) ने नए नियम जारी कर दिए हैं, जो लागू भी हो गए हैं। इस नियम को नोटिफाई कर दिया गया है।

Income Tax

आधार और पैन कब आता है काम

– एक वित्त वर्ष में एक या एक से ज्यादा खाते में अगर कोई 20 लाख रुपये कैश जमा करता है तो उसे पैन-आधार जमा करना होगा।

– एक वित्त वर्ष में किसी बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में किसी एक या एक से ज्यादा अकाउंट से 20 लाख रुपये निकालने पर भी पैन आधार का लिंक होन जरूरी होगा।

– बैंकिंग कंपनी, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में करंट अकाउंट या कैश क्रेडिट अकाउंट खोलने पर भी पैन-आधार देना होगा।

– अगर कोई करंट अकाउंट खोलता है तो उसके लिए भी Pan Card अनिवार्य होगा।

– अगर किसी का बैंक अकाउंट पहले से पैन से लिंक हैं, फिर भी उसे लेनदेन के लिए पैन-आधार लिंक कराना होगा।

पूरी तरह से नजर रखे हुए है आयकर विभाग

दरअसल, इनकम टैक्स विभाग कैश की जालसाजी को कम करने के लिए और निगरानी के उद्देश्य से ये फैसला लिया है।

सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि आयकर विभाग लोगों के वित्तीय लेन-देन से अपडेट रहे. अब आधार और पैन के जुड़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग Income Tax के दायरे में आएंगे। दरअसल, ट्रांजैक्शन करने के दौरान पैन नंबर होने से पर इनकम टैक्स विभाग की आप पर पैनी नजर होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker