भारत

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट शहीद

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए है। समाचार एजेंसी ANI ने सेना के सूत्रों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट शहीद Indian Army's Cheetah helicopter crashes, both pilots martyred

आज सुबह ATC से टूट गया था संपर्क

गुवाहाटी में डिफेंस PRO लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया, ‘अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला (Bomdila) के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन Cheetah Helicopter का आज सुबह 09:15 बजे ATC से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी।

बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया गया है।’

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट शहीद Indian Army's Cheetah helicopter crashes, both pilots martyred

पिछले साल भी अक्टूबर महीने में हुई थी दुर्घटना

बताते चलें पिछले साल अक्टूबर में भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक Cheetah Helicopter दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी।

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट शहीद Indian Army's Cheetah helicopter crashes, both pilots martyred

हादसे का कारण नहीं चल पाया है पता

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिन्हें तुरंत सेना के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई।

हालांकि हादसे के पीछे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया था। बताते चलें भारतीय सेना के Cheetah Helicopters की गिनती हल्के हेलीकॉप्टरों में होती है।

यह एक सिंगल इंजन (Single Engine) वाला हेलीकॉप्टर होता है। भारतीय सेना के पास 200 Cheetah Helicopter हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker