HomeUncategorizedभारतीय रेलवे ने किया AC-3 इकनॉमी क्लास का कम किया किराया

भारतीय रेलवे ने किया AC-3 इकनॉमी क्लास का कम किया किराया

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: Railway ने AC-3 इकनॉमी क्लास (Economy Class) का किराया सस्ता कर दिया है, साथ ही बेडिंग रोल (Bedding Roll) की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी।

अब ट्रेन के AC-3 इकोनॉमी कोच (Economy Coach) में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है।

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए सकरुलर के मुताबिक पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया गया है।

बुधवार से यह फैसला लागू हो गया है।

रेल अधिकारियों के मुताबिक, फैसले के तहत ऑनलाइन (Online) और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को प्री बुक (Pre Book) की गई टिकट का अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा।

इकनॉमी क्लास सीट का किराया

नए आदेश के मुताबिक इकनॉमी क्लास सीट का ये किराया, सामान्य एसी-3 से कम किया गया है। हालांकि पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक सकरुलर जारी किया था, उसमें एसी थ्री Economy Coach और एसी थ्री कोच का किराया बराबर कर दिया था।

नए सकरुलर के मुताबिक किराया कम होने के साथ ही इकोनॉमी कोच में पहले ही तरफ कंबल और चादर देने की व्यवस्था लागू रहेगी।

दरअसल Economy Class-3 कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है।

Economy Class-3 कोच की शुरूआत शयनयान श्रेणी के यात्रियों को सबसे अच्छी और सबसे सस्ती एसी यात्रा मुहैया कराने के लिए हुई थी।

इन कोच का किराया सामान्य AC-3 सेवा के मुकाबले 6-7 प्रतिशत तक कम रहता है।

इकोनॉमी कोच चौड़ाई कम

रेल आधिकारियों के मुताबिक AC-3 कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि AC-3 Economy में बर्थ की संख्या 80 होती है।

ऐसा इसलिए हो पाता है, क्योंकि एसी थ्री कोच की अपेक्षा AC-3 इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है।

यही वजह है कि इससे रेलवे ने इकनॉमी AC-3 कोच से पहले ही साल में 231 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

आंकड़ों के मुताबिक केवल अप्रैल-अगस्त, 2022 के दौरान इस इकनॉमी कोच से 15 लाख लोगों ने यात्रा की और इससे 177 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

इससे ये भी साफ है कि इन कोच की शुरूआत से सामान्य AC-3 श्रेणी से होने वाली कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा।

इसलिए रेलवे ने अब AC-3 इकोनॉमी का किराया और कम कर दिया है।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...