भारत में बेरोजगारी दर का आंकड़ा अक्टूबर में बढ़कर 7.77 प्रतिशत पहुंचा

News Aroma Media

नई दिल्ली: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने बेरोजगारी (Unemployment) के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

इन आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में भारत (India) में बेरोजगारी दर चार साल के निचले स्तर 6.43 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में बढ़कर 7.77 प्रतिशत पहुंच गई है।

इसमें शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गांवों की स्थिति ज्यादा खराब है। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 7.21 फीसदी रही, तब ग्रामीण इलाकों में यह बढ़कर 8.4 फीसदी हो गई है।

9 राज्यों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा रही

CMIE के पास कुल 25 राज्यों के डेटा उपलब्ध हैं। इन 25 में से 6 राज्यों के आंकड़े दहाई अंकों में दर्ज किए गए हैं।

ये छह राज्य, बिहार (Bihar) 14.5 प्रतिशत, हरियाणा (Hariyana) 31.8 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) 22.4 प्रतिशत, झारखंड (Jharkhand) 16.5 प्रतिशत, राजस्थान (Rajasthan) 30.7 प्रतिशत और त्रिपुरा (Tripura) 10.5 प्रतिशत हैं।

वहीं देश के 9 राज्यों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा रही।

मध्यप्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी दर

आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.9 प्रतिशत, इसके बाद छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में 0.9 प्रतिशत, ओडिशा (Odisa) में 1.1 प्रतिशत और गुजरात (Gujrat) में 1.7 प्रतिशत है।

वहीं अक्टूबर माह में हरियाणा राज्य में सबसे अधिक बेरोजगारी दर 31.8 प्रतिशत रही।

इसके बाद राजस्थान 30.7 प्रतिशत और जम्मू और कश्मीर 22.4 प्रतिशत का स्थान है. वहीं बिहार व झारखंड की स्थिति लगभग एक जैसी है।

सबसे कम कृषि रोजगार है

बता दें कि ग्रामीण बेरोजगारी दर सितंबर (September) में 5.84 प्रतिशत से बढ़कर 8.04 प्रतिशत हो गई, जबकि शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.7 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 7.21 प्रतिशत हो गई।

CMIE के अनुसार बेरोजगारी दर के मामले में उत्तर प्रदेश, दिल्ली (Delhi) और उत्तराखंड (Uttrakhand) में हालात कुछ बेहतर हैं।

यूपी (UP) में यह 4.2, दिल्ली में 6.7 और उत्तराखंड में 3.4 फीसदी रही है।

जानकारों के अनुसार, कृषि क्षेत्रों में रोजगार पिछले एक साल से गिर रहा है।

सीएमआईई के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर 2021 में यह 16.4 करोड़ के शिखर पर पहुंच गया था।

लेकिन सितंबर 2022 में यह तेजी से गिरकर 13.4 करोड़ के निचले स्तर पर आ गया।

वहीं अक्टूबर 2022 में यह कुछ सुधार के साथ 13.96 करोड़ पर आ गया, लेकिन फिर भी यह पिछले चार साल में किसी भी अक्टूबर में देखा गया सबसे कम कृषि रोजगार (Agricultural Employment) है।

x