जॉब्स

SBI Clerk Mains 2024 का रिजल्ट स्थगित, जानिए कब होगी रिजल्ट की घोषणा

Mains परीक्षा में 80,000 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्होंने Prelims परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

SBI Clerk Mains Result 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI Clerk Mains Exam 2024 का रिजल्ट स्थगित (Postponed) कर दिया है।

उम्मीद की जा रही थी कि रिजल्ट (Result) इस महीने जारी हो जाएगा, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के बाद रिजल्ट जून में जारी करने की संभावना है।

हालांकि SBI की ओर से अभी तक सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है।

80,000 से अधिक उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार

बताते चलें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 25 फरवरी और 4 मार्च को Mains 2024 परीक्षा आयोजित की थी।

Mains परीक्षा में 80,000 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्होंने Prelims परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

SBI ने मेन्स परीक्षा का आयोज दो शिफ्ट में किया गया था।

पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:40 बजे तक हुई, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:10 बजे तक आयोजित की गई थी।

SBI Clerk Mains 2024 परीक्षा में कुल 190 प्रश्न शामिल थे, जिसका कुल वेटेज 200 अंकों का था। रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन के 60 अंकों के 50 प्रश्न पूछे गए थे और अन्य सभी सेक्शन के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक के पूछे गए थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker