JAC approves DPSE course: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की पाठ्यक्रम समिति की बैठक मंगलवार को धमाकेदार फैसलों के साथ संपन्न हुई।
JAC अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में JCERT द्वारा तैयार किए गए डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन (DPSE) कोर्स को हरी झंडी दे दी गई।
बैठक में JCERT के प्रस्तावित पाठ्यक्रम और दिशा-निर्देशों पर गहन चर्चा हुई, जहां दो वर्षीय प्रारंभिक विद्यालय शिक्षा डिप्लोमा (DPSE) को लागू करने की सिफारिश की गई।
30 साल रखी गई है आयु सीमा
यह कोर्स पूर्णकालिक दो साल का होगा, लेकिन प्रवेश तिथि से अधिकतम तीन साल में पूरा करना होगा। एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरमीडिएट (10+2) में कम से कम 50% अंक लाने होंगे (SC/ST/OBC/दिव्यांग के लिए 45%)।
आयु सीमा 30 साल रखी गई है, जबकि रिजर्व कैटेगरी को 5 साल की छूट मिलेगी। बैठक का हाइलाइट रहा स्कूल एक्सपीरियंस प्रोग्राम! ट्रेनीज को हर साल कम से कम 60 वर्किंग डेज सरकारी स्कूलों में ट्रेनिंग लेनी होगी, जिसमें गणित, पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान और भाषा जैसे सब्जेक्ट्स शामिल होंगे।


