झारखंड

दामोदर नदी और डैम से दूर रहने की प्रशासन ने जारी की अपील

रामगढ़: जिले में 48 घंटे से हुई लगातार बारिश ने अब कहर का रूप ले लिया है। इस Rain ने नलकारी नदियों के साथ-साथ पतरातू डैम और दामोदर नदी (Patratu Dam-Damodar River) का जलस्तर भी काफी बढ़ा दिया है।

पतरातू डैम और दामोदर नदी खतरे से ऊपर बह रही है। शनिवार को कई लोगों के डूबने और जानमाल की क्षति की खबर के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन (Ramgarh District Administration) ने लोगों को नदियों और डैम से दूर रहने की अपील जारी की है।

डैम से दूर रहने की अपील

शनिवार की रात DC माधवी मिश्रा ने एक अपील जारी करते हुए कहा है कि विगत दो दिनों से हो रही भारी बारिश से पतरातू डैम (Patratu Dam) के बढ़ रहे जलस्तर एवं किसी भी समय डैम के Gate खोले जाने की संभावना है।

पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न माध्यमों से दामोदर नदी (Damodar River) सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाने देने की अपील की है।

वहीं उपायुक्त ने स्वयं सभी लोगों से पतरातू डैम (Patratu Dam) के समीप दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाने की अपील की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker