झारखंड

प्रेम प्रकाश का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से क्या संबंध रहा है?

रांची: झामुमो (JMM) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड के मूलवासी, आदिवासी, पिछड़े तथा अल्पसंख्यकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ाई की योजना की शुरुआत की है, तब से वह BJP के आंख की किरकिरी बन गए हैं।

JMM नेता ने कहा कि जिस जिस राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करना शुरू किया, वहां की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश शुरू हो गई।

भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रेम प्रकाश का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former Chief Minister Raghubar Das) से क्या संबंध रहा है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट जे जयपुरियार के यहां भी छापेमारी हुई

देवघर में उनके सचिव के बेटे के फंक्शन में कौन शामिल हुआ था। यह किसी से छुपा है क्या, लेकिन कभी यह क्यों नहीं आता कि प्रेम प्रकाश का रघुवर दास से संबंध है या करीबी हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी मानहानि जैसे कदम नहीं उठाना चाहती। इसलिए वैसे लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि हर कार्रवाई को CM से जोड़ कर नैरेटिव सेट (Narrative Set) न करें।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की बुधवार को हुई कार्रवाई में चार्टर्ड अकाउंटेंट जे जयपुरियार (Chartered Accountant J Jaipuriar) के यहां भी छापेमारी हुई है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्वीकार किया है कि वह पिछले लगभग दस वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो सच है उसे स्वीकारने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ED की कार्रवाई पर ऐसा नैरेटिव सेट किया जाता है, कि जिसके यहां भी ED की कार्रवाई हो रही है वह CM हेमंत सोरेन के बेहद करीबी है, ऐसा कहना गलत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker