रांची RPF ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग को बचाया

0
26
Advertisement

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हटिया पोस्ट की मेरी सहेली टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग को बचाया।

आज बताया गया है कि ऑन ड्यूटी स्टाफ की चेकिंग के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक नाबालिग लड़की को बैठा देखा।

लड़की को चाइल्डलाइन रांची को सौंप दिया गया

शक होने पर उससे पूछताछ की। उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पूछताछ में उसने रांची के कांके निवासी बताया।

उसने बताया कि परिजनों को बिना बताए वह घर से फरार हो गई थी। बाद में नन्हे फरिश्ते टीम की एसआई सुनीता तिर्की, मेरी सहेली टीम की महिला आरक्षी रीना यादव और महिला आरक्षी सोनाली शर्मा को सूचना दी गई।

इसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद बचाई गई नाबालिग लड़की को चाइल्डलाइन रांची को सौंप दिया गया।