झारखंड

झारखंड : 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल ने पटना में किया सरेंडर, पुलिस दबिश से परेशान …

रांची: Bihar की राजधानी पटना (Patna) में पुलिस के सामने 15 लाख के इनामी CPI Maoist कमांडर इंदल गंझू के सरेंडर (Surender) करने की खबर मिली है।

बता दें कि इंदल मूल रूप से बिहार (Bihar) के गया जिला के इमामगंज थाना (Imamganj Police Station) क्षेत्र के असरैन गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह CPI Maoist Organization में रिजनल कमांडर था। बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश से परेशान होकर इंदल ने सरेंडर किया है‌।

… इसके के बाद फरार हो गया था इंदल

विदित है कि चतरा जिले के लावालोंग थाना (Lavalong Police Station) क्षेत्र में बीते तीन अप्रैल को पुलिस की टीम ने पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था।

मारे जाने वाले नक्सलियों में 25 लाख के दो इनामी नक्सली गौतम पासवान (Gautam Paswan) और चार्लीस उरांव शामिल थे। दोनों ही स्पेशल एरिया कमेटी (Special Area Committee) के सदस्य थे।

इनके अलावा पांच लाख के तीन इनामी नक्सली नंदू, अमर गंझू (Amar Ganjhu) और संजीत उर्फ सुजीत गुड़िया भी शामिल थे। तीनों ही सब जोनल कमांडर थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker