झारखंड ATS ने हथियार सप्लाई करने वाले को किया गिरफ्तार, 150 गोली बरामद

0
16
Jharkhand ATS arrested
#image_title
Advertisement

रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने अपराधी संगठन न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (NSPM) और भाकपा माओवादी को गोली और हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

इसके पास से डेढ़ सौ गोलियां और एक मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद किया गया है।

ATS SP सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रवि प्रजापति नाम का व्यक्ति बिहार के नालन्दा (Nalanda) जिला से हथियार और कारतूस लेकर संगठित आपराधिक गिरोह NSPM और माकपा माओवादी उग्रवादी संगठन को हथियार एवं कारतूस सप्लाई करने के लिए झारखंड आने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर ATS की टीम गठित की गई।

SP ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज

टीम ने कोडरमा के बाघीटांड चेकपोस्ट के पास न्यू सिमना बस (WB41J-9710) से एक व्यक्ति के उतरने पर उसकी तलाशी ली।

इसके पास से 7.65 MM का 150 जिन्दा कारतूस और एक मोबाईल बरामद किया गया। SP ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि बरामद गोलियां प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी को बिक्री किया जाना था।

यह पूर्व में भी जाली नोट (FICN) के केस में जेल जा चुका है। SP ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं।