झारखंड

बोकारो में ऑटो चालक ने मोबाइल से भरा बैग पुलिस को सौंपा, मोबाइल चोर गिरोह का हो सकता है पर्दाफाश

बोकारो: ऑटो चालक घनश्याम सिंह को मंगलवार देर शाम Auto में एक मोबाइल से भरा एक लावारिस Bag मिला, जिसे उसने आज City DSP को सौंप दिया।

DSP ने ऑटो चालक के इस कार्य की सराहना की और कहा कि सभी Mobiles की जांच की जाएगी।

ऑटो में बैग छोड़कर उतर गई थी एक महिला

Auto Driver घनश्याम सिंह के अनुसार, एक महिला दो बच्चों के साथ मंगलवार शाम सेक्टर नौ हरला थाना क्षेत्र से उसके Auto में बैठकर नया मोड़ आई।

यहां एक बोलेरो पर सवार व्यक्ति ने महिला को यह कहते हुए Auto से उतार लिया कि पुलिस को चकमा देती हो, घर बंद कर भाग रही हो। इसके बाद महिला और दोनों बच्चों को Bolero में बैठा लिया।

घनश्याम सिंह जब घर पहुंचा तो देखा कि एक लाल बैग ऑटो के सीट के नीचे पड़ा हुआ है। इसे खोलकर देखा तो उसमें कपड़े और Mobile थे, जिसे उसने आज City DSP कुलदीप कुमार को सौंप दिया।

City DSP कुलदीप कुमार ने जब इस बैग को खोला तो इसमें अलग-अलग विभिन्न कंपनियों के 19 Android Mobile मिले।

किसी भी मोबाइल में नहीं लगा है सिम, चोरी की मोबाइल होने की संभावना

DSP ने बताया कि इतने सारे Mobile का एक ही बैग में एक साथ मिलना यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं Mobile चोर गिरोह की सरगना महिला होगी जो Mobile को बच्चों से चोरी कराने का काम करती होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रथम दृष्टया Mobile चोरी का मामला लग रहा है, क्योंकि, किसी भी Mobile में सिम लगा हुआ नहीं है और बोकारो में लगातार Mobile चोरी की शिकायत थानों में दर्ज की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker