Jharkhand Crime News: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेशमा का शव लातेहार के गारू में कोयल नदी के किनारे बालू में दफनाया गया था, जिसे 16 मई को बरामद किया गया। शव कई दिनों तक बालू में दफन रहने से सड़ चुका था, लेकिन कपड़ों से उसकी पहचान हुई।
रेशमा के पति मुकेश कुमार, जो गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है, घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है, लेकिन अभी मामला साफ नहीं हुआ है। थाना प्रभारी पारसमणि जांच में जुटे हैं।
कुत्ते ने खोला हत्या का राज, मायके वालों ने न्यूज देखकर की शव की पहचान
16 मई को लुहूरटॉड़ के पास कोयल नदी में शव का एक हाथ बाहर निकला था, जिसे कुत्ते ने खींचा तो हत्या का खुलासा हुआ। शुरुआत में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मीडिया में ‘अज्ञात महिला का शव’ की खबर देखकर रेशमा के मायके वालों ने पुलिस से संपर्क किया और डेड बॉडी देखकर पहचान की।
रेशमा का मायका तरहसी के आरका गांव में और ससुराल लातेहार के सुकरी में है। मायके वालों के मुताबिक, रेशमा डालटनगंज में रहकर अपनी दो बेटियों (क्लास 2 और यूकेजी में पढ़ने वाली) को पढ़ा रही थी। 12 मई को मुकेश बेटियों को लेने डालटनगंज आया था, इसके बाद रेशमा गायब हो गई और उसका फोन स्विच ऑफ रहा।
दहेज, अवैध संबंध और नक्सल कनेक्शन के आरोप, भसुर पर मर्डर का पुराना केस
रेशमा के पिता सरयू प्रसाद ने पति मुकेश, ससुर भवानी साहू, सास वैजयंती देवी, भसुर राकेश प्रसाद, उनकी पत्नी देवंती देवी और ननद गुड़िया गुप्ता के खिलाफ तरहसी थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि रेशमा को दहेज न देने, दो बेटियों के जन्म और मुकेश के कथित अवैध संबंधों का विरोध करने की वजह से मार डाला गया।
रेशमा की शादी 22 अप्रैल 2016 को हुई थी। परिजनों ने भसुर राकेश प्रसाद पर भी गंभीर आरोप लगाए, जिनके खिलाफ 2017 में रेशमा से मारपीट का केस दर्ज है। राकेश पर नक्सली गतिविधियों और मर्डर के पुराने मामले में शामिल होने का भी इल्जाम है।
पलामू में दहेज हत्याओं का सिलसिला, क्या मिलेगा इंसाफ?
पलामू में दहेज से जुड़ी हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 2023 में भी जिले में दो दहेज हत्या के मामलों में रामजीत राम और राकेश कुमार को 10-10 साल की सजा हुई थी।
रेशमा के मामले में पुलिस की जांच और फरार पति की गिरफ्तारी पर सबकी नजर है। परिजनों ने सख्त कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है।