Jharkhand News: झारखंड में अवैध बालू खनन और ढुलाई के बढ़ते मामलों को लेकर JLKM (झारखंड लघु खनिज) उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने सोमवार को DGP अनुराग गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने सिल्ली, सोनाहातू, राहे, बुंडू, अनगड़ा, कांके, और ईचागढ़ में बेलगाम हो रहे अवैध बालू ढुलाई का मुद्दा उठाया।
महतो ने DGP से बुंडू और चांडिल टॉल प्लाजा, अनगड़ा, और बुढ़मू ब्लॉक में मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और स्पेशल टास्क फोर्स गठन की मांग की, ताकि शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक सख्त निगरानी हो सके।
बालू माफिया से राजस्व को चपत, पंचायत अधिकारों पर भी खतरा
देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि अवैध बालू कारोबार से राज्य को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। साथ ही, पंचायतों के अधिकारों का हनन और प्राकृतिक संसाधनों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने बालू माफियाओं के खिलाफ तुरंत एक्शन की जरूरत बताई। DGP अनुराग गुप्ता ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
क्या टूटेगा बालू माफियाओं का जाल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिल्ली-सोनाहातू में हर दिन 70-80 हाईवा अवैध बालू की ढुलाई होती है, जिसमें टोकन सिस्टम के जरिए माफिया पुलिस और प्रशासन को मैनेज करते हैं।
महतो ने इस सिस्टम को तोड़ने के लिए टास्क फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती पर जोर दिया। अब देखना होगा कि DGP के आश्वासन के बाद बालू माफियाओं पर कितनी सख्ती होती है।