गुमला में चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, रंगदारी का पैसा वसूलने पहुंचे थे

0
22
Advertisement

गुमला: भरनो के पारस नदी (Paras river) पर पुल निर्माण स्थल पर रंगदारी वसूलने पहुंचे चार अपराधियों को भरनो पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों में छवि लोहरा (21 , गंगु उरांव (32) ,सागर महतो (22) और संदीप उरांव (19 ) शामिल हैं।

इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी राईफल,एक दोनाली देसी पिस्टल, पूर्व में लूटी गई आठ मोबाईल और छह जिंदा गोली बरामद हुए हैं।

17 सीएलए एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं

इस संबंध में गुमला के एसपी डा.एहतेशाम वकारीब ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छह मई की रात चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने भरनो थाना क्षेत्र के महुगांव स्थित पारस नदी पर पुल निर्माण स्थल में रह रहे मजदूरों से गाली गलौज और धमकाते हुए 14 मोबाईल फोन लूट लिया था। इसके बाद अपराधियों द्वारा वहां के मुंशी से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी।

मुंशी के फर्दबयान पर मामला दर्ज करने के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। 20 मई शुक्रवार को रंगदारी का पैसा लेने पहुंचे चार अपराधियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

डा. वकारीब ने बताया कि गंगु उरांव के खिलाफ सिसई थाना में 27 आर्म्स, 17 सीएलए एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं।